MP News : मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज सोमवार को यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का ग्यारहवा दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। फ़िलहाल यह सर्वे आज 11 वें दिन भी जारी है, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
बता दे कि सोमवार को भी यथावत समय पर (ASI) सर्वे दल पहुंचा और सर्वे करना शुरू कर दिया है। इस बीच मामले को लेकर सुनवाई की गई जिसमें मुस्लिम पक्ष ने मांग की थी कि सर्वे पर रोक लगाई जाए, परंतु सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और फिलहाल भोजशाला का सर्वे जारी है।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान ऐसी कोई फिजिकल खुदाई नहीं की जाए, जिससे धार्मिक चरित्र को कोई आहात पहुंचे। लगातार सर्वे जारी रखा जाए परंतु ऐसी कोई कार्रवाई ना की जाए, जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आ जाए या कोई नुकसान हो जाए। 50 मीटर के दायरे में जो बाहर के क्षेत्र है वहां पर सर्वे सुबह 8:00 बजे से ही शुरू कर दिया था।