इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला व निगम प्रशासन द्वारा नागरिको को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सुविधा मिल सके इस हेतु विधानसभा वार बनाये गये धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर के क्रम में आज नेहरू स्टेडियम में 45 प्लस के कोविशिल्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगाने हेतु सेंटर का प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, पूर्व आईडी अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल अन्य अतिथियो द्वारा धनवंतरी ड्राईव एन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गोयल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में वीआयपी रोड स्थित दलाल बाग मैदान में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे, पूर्व महापौर श्रीमती उमाशशि शर्मा, पूर्व पार्षद श्री दीपक जैन, श्री निरंजनसिंह चैहान, श्री मनोज मिश्रा, श्री जयदीप जैन, श्रीमती नीता शर्मा द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में मां कनकेश्वरी देवी मैदान एमआर 9 रोड के पास धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर का सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मैन्दोला, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, पूर्व पार्षद श्रीमती पुजा पाटीदार, श्री राजकुपर सुनहरे, श्री शकुंतला गुर्जर, श्रीमती सरोज चैहान व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे।वेक्सीन लगाकर अपनी, अपने परिवार व शहर की रक्षा करे- मंत्री
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि शहर, प्रदेश, देश ही नही विश्व में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, इसके बचाव के लिये बेहद जरूरी है वैक्सीन। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि प्रदेशवासियो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो तथा प्रदेश वासियो से अनुरोध किया है कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये वैक्सीन अवश्य लगवाये और अपनी रक्षा करे, अपने परिवार व अपने इंदौर की रक्षा करे। मैं इंदौर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व निगम प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई देता हॅू कि उन्होने शहर के विभिन्न स्थानो पर बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर व धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर वेक्सीनेशन कार्य को व्यापक अभियान बनाकर नागरिको को कोरोना से बचाव हेतु सुविधा उपलब्ध कराई है।
निगम द्वारा शहर के 85 वार्डाे में रियाअती दरो पर होगी कोविड व ब्लड की जांच- सांसद
सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि निगम द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर नेहरू स्टेडियम में शुरू किया गया है, यह सेंटर बेहद खुले क्षेत्र में शुरू किये गये है जिससे की यहां पर संक्रमण का खतरा नही होगा और यहां पर निगम द्वारा बहुत ही बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है, यहां पर 2 व 4 पहियां वाहन में आने वाले व्यक्तियों का सर्वप्रथम आॅन द स्पाॅट रजिस्टेशन होगा, उसके पश्चात यहा वैक्सीन भी लगाई जावेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर के समस्त 85 वार्डो में रियाअती दर पर कोविड 19 की जांच के साथ ही खुन से संबंधित अन्य जांचे भी रियाअती दर पर कि जावेगी।
विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया एवं श्री रमेश मैन्दोला ने कहा कि निगम द्वारा विधानसभा वार धनवंतरी ड्राईव एन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किये गये है, यहां पर नागरिको को इंतजार नही करना होगा, यहां पर व्यक्ति अपने 2 व 4 पहिया वाहनो पर बैठकर वैक्सीन लगवा सकते है, निगम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा के साथ वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किये गये है, मेरा विधानसभा के नागरिको से अनुरोध है कि वह वैक्सीन सेंटर का लाभ उठाये।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि निगम द्वारा शहर में विधानसभा वार धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर का की शुरूआत की गई है, जिसका उददेश्य है कि सभी विधानसभा में 45 प्लस के नागरिको का अधिक से अधिक टीकारण किया जा सके। आज विधानसभा 1 में वीआयपी रोड दलाल बाग मैदान, 2 में कनकेश्वरी मैदान व 5 मे नेहरू स्टेडियम मेदान में धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर का अतिथियो द्वारा शुभारंभ किया गया है, शेष रही विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुरू किया जावेगा। धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर की विशेषता है कि यहां पर आने वाले व्यक्ति अपने 4 पहियां वाहन पर ही बैठकर आॅन द स्पाॅट रजिस्टेशन कराकर बिना अपने वाहन से उतरे वेक्सीन लगवा सकते है, साथ ही यह वेक्सीनशेन सेंटर प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक सप्ताह में 6 दिन खुला रहेगा।
कोविड-19 महामारी की प्रभावी रोकथाम
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु निगम द्वारा शहर के नागरिको को अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन कराने के उददेश्य से जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा शहर के 6 स्थानो पर धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये जा रहे है, इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को पहले व दूसरे डोज का वैक्सीन लगाई जावेगी।
सुविधाएं
निगम द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर विधान सभा 1 वीआयपी रोड दलालबाग मैदान, विधानसभा 2 एमआर 9 कंकेश्वरी मैदान व विधानसभा 5 नेहरू स्टेडियम में दिनांक 1 जून से प्रारंभ किया गया है। शेष रहे विधानसभा 3 में चिमनबाग, विधानसभा 4 में दशहरा मैदान व विधानसभा राउ में कैरेमल स्कुल तेजाजी नगर चैराहे के पास शीघ्र ही धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ किया जावेगा।
तुरंत पंजीयन
वैक्सीनेशन सेंटर पर 4 व 2 पहिया वाहनो के लिये पृथक-पृथक लेन बनाई जाकर परिसर में टैन्ट लगाकर छाया, पानी व प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर में 2 व्हीलर व 4 व्हीलर से आने वाले व्यक्ति 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग नागरिको को मौके पर ही तुरंत पंजीयन कर वेक्सीन लगाई जावेगी, 4 व 2 पहिया वाहनो के लिये अलग-अलग लेन बनाई गई है, दो पहिया वाहनो के लिये रेस्ट एरिया बनया गया है, जहां वह 30 मिनिट तक रूक सकेगे व चार पहियां वाले नागरिक वाहन में ही 30 मिनिट रूकने के पश्चात जा सकेगे। वैक्सीन का कार्य उनके वाहन पर ही बैठे-बैठे किये जाने से उन्हे अत्यधिक सुविधा होगी अन्य व्यक्तियों से न्यूनतम संपर्क होने व सोशल डिस्टेसिंग होने से कोविड 19 महामारी से सुरक्षा भी प्राप्त हो सकेगी।
निगम द्वारा शहर के 85 वार्डों में सस्ती दरों पर होगी कोविड-19 ब्लड की अन्य जांच
आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि इसी प्रकार आमजन की सुविधा व कोविड 19 जांच हेतु शहर के 85 वार्डो में कोविड 19 जांच केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर नागरिक कोविड 19 संबंधितएवं अन्य समस्त प्रकार खुन की जांच प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक सस्ती दरो पर करवा सकेगे, जिसमें उनकी जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दी जावेगी।
जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा शहर के 85 वार्डों में कोविड-19 जॉंच केन्द्र स्थापित किये गये है, जहां पर नागरिक कोविड-19 संबंधित एवं अन्य समस्त प्रकार खून की जॉंच सस्ती दरों पर करवा सकेगें। जॉंच की रिपोर्ट 24 घण्टे के अन्दर दी जावेगी।
अपने नजदीकी कोविड-19 जॉंच केन्द्र की जानकारी हेतु दी गई लिंक पर जाएं : https://bit.ly/3yQqpG7