Dhanteras 2021 : सोना खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानें भाव

Ayushi
Published on:
gold image

Dhanteras 2021 : आज धनतेरस के दिन देश भर में लोग सोना चांदी की खरीदारी करते है। इसे न केवल शुभ माना जाता है बल्कि धातुएं आर्थिक संकट में भी लोगों की मदद करती है। जी हां, धनतेरस के इस खास पर्व पर लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी का स्वागत करते है साथ ही इस दिन गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी, सिक्के, बर्तन आदि खरीदते हैं। ऐसे में अगर आज आप भी सोना चांदी खरीदने का सोच रहे है तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें। वरना आपको नुकसान हो सकता हैं। तो चलिए जानते है –

इन बातों का रखें ख्याल –

Gold Rate Today

कीमत की जांच करें –

आज सोने और चांदी खरीदने से पहले इसकी कीमत जान ले। जी हां, ये इसलिए क्योंकि मार्केट के आधार पर गोल्ड और सिल्वर की दर हर दिन बदलती है। ऐसे में हर शहर में धातुओं की कीमत में फर्क पड़ता है। इसलिए सबसे पहले आप अपना बजट भी देख लें। जानकारी के मुताबिक, असली सोना 24 कैरेट का होता है। लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वे बेहद सॉफ्ट होता है। आभूषणों के लिए 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग होता है। जिसमें 91.66 प्रतिशत सोना होता है।

हॉलमार्किंग जरूर देखें –

बता दे, सोना – चांदी लेने के समय आप पहले हॉलमार्क देखें। दरअसल, हॉलमार्किंग से धातु की शुद्धता का पता चलता है। गोल्ड और सिल्वर की शुद्धता के लिए भारतीय मानक ब्यूरो या बीआईएस द्वारा प्रमाणित किया जाता है। इसलिए सबसे पहले हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वेलरी ही खरीदें। नीचे देखें हॉलमार्क की शुद्धता कैसे पहचानें।

  • हॉलमार्क 375 – 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
  • हॉलमार्क 585 – 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
  • हॉलमार्क 750 – 75.0 प्रतिशत शुद्ध सोना
  • हॉलमार्क 916 – 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना
  • हॉलमार्क 990- 99.0 प्रतिशत शुद्ध सोना
  • हॉलमार्क 999- 99.9 प्रतिशत शु्द्ध सोना

gold Rate Today

वजन की जांच करें –

बता दे सोने और चांदी के आभूषण ज्यादातर वजन के हिसाब से बेचे जाते हैं। ऐसे में भारी टुकड़ों की कीमत अधिक होती है। कुछ गहनों में स्टोन्स भी लगे होते हैं, जो ज्वेलरी के वजन को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में हमेशा वजन की जांच कर लें।

बिल मांगना न भूले –

खास बात ये हैं कि सोना चांदी खरीदते समय बिल मांगना न भूलें। ये न केवल आभूषणों की अदला-बदली या वापसी में मदद करेगा। बल्कि खरीदारी के प्रमाण के रूप में काम करेगा। यह किसी फ्रॉड या दावे के मामले में अधिकारियों से संपर्क करने में भी मदद कर सकता है।