भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कल यानी 22 दिसंबर को कोरियोग्राफर और यूट्यूब धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी। जिसके बाद से ही वह आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है। हालांकि इन दिनों धनश्री बेहद परेशान है जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से दूरियां बना रखी है। दरअसल, अचानक धनश्री के यूं सोशल मीडिया से दूर होने की वजह से काफी हैरान भी हैं। क्योंकि वह अक्सर फैंस को एंटरटेन करती नजर आती है। ऐसे में धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने अचानक सोशल मीडिया को समय ना दे पाने और दूरी बनाने की वजह बताई है।
उन्होंने सोशल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव ना होने के पीछे के कुछ कारण हैं। कुछ वजहों से मैं अपने डांस या आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पा रही हूं। अप्रैल-मई का महीना मेरे लिए काफी मुश्किल और चुनौती भरा रहा। पहले मेरे मां और भाई कोरोना से संक्रमित हो गए. तब मैं आईपीएल के बायो-बबल में थी। जिसके चलते मैं उनकी मदद नहं कर पा रही थी। लेकिन, मैं लगातार उनसे जुड़ी हुई थी।
इस दौरान उनसे दूर रहना काफी मुश्किल रहा. अब वह ठीक है। मां-भाई के ठीक होने के बाद मैंने अपनी आंटी को कोरोना की वजह से खो दिया है। और अब मेरे सास-ससुर यानी युजवेंद्र के माता-पिता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। युजवेंद्र के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मां की घर में ही देखभाल की जा रही है। मैं अस्पताल में थी, इस दौरान जो कुछ देखा बहुत खराब और दर्दभरा था।
मैं पूरी सावधानी बरत रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहें और अपना और अपनों का ख्याल रखें। आप सबसे मैं अपील करती हूं कि जरूरतमंदों की मदद करें और उन्हें मुश्किल से निकालने की कोशिश करें। घर पर हैं और सुरक्षित हैं तो भगवान को धन्यवाद दें। भगवान को हर दिन धन्यवाद कहें और सुरक्षित रहें। निर्देशों का पालन करें। इस मुश्किल समय में डांस करना और कंटेंट बनाना कठिन है। लेकिन, मैं फिर से कोशिश करूंगी। कोरोना के खिलाफ हमें साथ मिलकर लड़ाई लड़ना होगा।