‘हल्द्वानी हिंसा’ पर एक्शन में धामी सरकार, मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के घर की हुई कुर्की, उखाड़े गए दरवाजे व चौखट

ravigoswami
Published on:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मामले में प्रदेश सरकार ऐक्सन के मूड में है. हिंसा के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार आरोपियों की तलास में जुटी है. इस बीच कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घर पर कुर्की की कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक व उसके बेटे के साथ ही 7 आरोपियों के पोस्टर भी जारी किये हैं.

आपको बता दें बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी में अवैध रूप से बनाए गए मदरसों और धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान भारी बवाल मचा था, जिसके बाद इलाके में भारी हिंसा हुई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से ज्यादा गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

इस क्रम में पुलिस द्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के आलीशान घर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, तहसीलदार सचिन तहसीलदार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कुर्की की कार्रवाई कर रही है. कुर्की के दौरान भारी फोर्स तैनात की गई.

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी एक्सन के मूड में नजर आये. उन्होनें सोमवार को कहा था कि हलद्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर एक पुलिस थाना बनेगाए जहां पिछले हफ्ते अधिकारियों द्वारा मदरसे को ढहाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी. गौरतलब है कि नगर निगम ने 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बनभूलपुरा इलाके में स्थित अवैध मस्जिद और मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था.इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था और देखते ही देखते हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.