DGGI ने Dream11 को भेजा 28000 करोड रुपए का नोटिस, जानें क्या है मामला

Deepak Meena
Published on:

GST Notice: ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म dream11 वैसे तो लोगों की किस्मत चमकाने को लेकर चर्चाओं में रहता है, लेकिन इन दोनों dream11 हाल ही में भेजे गए अब तक के सबसे बड़े नोटिस को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल, डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) मुंबई ने दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सबसे बड़ा नोटिस भेजा है।

बता दें कि, DGGI की और से dream11 को 28000 करोड रुपए का कारण बताओं नोटिस भेजा है इसके अलावा नोटिस प्ले गेम 24/7 को 20000 करोड रुपए का नोटिस भेजा गया है। इस मामले को लेकर dream11 की तरफ से महाराष्ट्र स्टेट जीएसटी के नोटिस पर मुंबई हाई कोर्ट में रिट पिटीशन फाइल की हुई है।

DGGI के रडार पर फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां कसीनो और हॉर्स रेसिंग कंपनी बनी हुई है और एक के बाद एक नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, इन दो गेमिंग कंपनियों से पहले 16800 करोड रुपए का टैक्स नोटिस डेल्टा कॉर्प पी कंपनी को भी भेजा गया था।