पीथमपुर निवेश क्षेत्र की तर्ज पर देवास भी होगा विकसित, मिलेगा रोजगार

Share on:

इंदौर : माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देवास में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दिनांक 27-01-2021 को बैठक ली गई, जिसमें श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, माननीय मंत्री, उद्योग विभाग, मध्यप्रदेश शासन, श्री चंद्रमौली शुक्ला, कलेक्टर, जिला देवास तथा एमपीआयडीसी की ओर से श्री रोहन सक्सेना, कार्यकारी संचालक उपस्थित हुए।

चर्चा के दौरान क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक भूमि उपलब्धता नहीं होने के विषय में सूचित किया गया। औद्योगिक भूमि की भूमि की मांग की पूर्ति हेतु एमपीआयडीसी द्वारा पीथमपुर निवेश क्षेत्र की तर्ज पर देवास में भी लगभग 1300 हेक्टेयर भूमि पर निवेश क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

इस प्रस्तावित निवेश क्षेत्र में वर्तमान में 600 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित औद्योगिक क्षेत्र शामिल होंगे तथा पीथमपुर की ही तर्ज पर 700 हेक्टेयर नवीन भूमि का अधिग्रहण भू स्वामियों की सहभागिता से किया जाएगा एवं मुआवजा राशि का कुछ अंश नगद भुगतान किया जाएगा एवं बाकी मुआवजा विकसित भूमि के रूप में स्वामियों को प्रदान किया जाएगा। निवेश क्षेत्र की स्थापना से क्षेत्र में लगभग 3,0000 नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही इस निवेश क्षेत्र में वाणिज्यिक एवं आवासीय भूखंडों का भी प्रावधान किया जाएगा।

कृषक संघ के द्वारा क्षेत्र में आलू क्लस्टर की स्थापना हेतु लगातार मांग की जा रही थी एवं ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत देवास जिले के लिए आलू को चयनित किया गया है। एमपीआयडीसी द्वारा देवास-सोनकच्छ मार्ग पर विकसित औद्योगिक क्षेत्र से सिरसौदा को आलू क्लस्टर के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

साथ ही देवास औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे लेदर इनक्यूबेशन सेंटर के साथ स्थान पर एग्री इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई. माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा देवास औद्योगिक क्षेत्र में इकाई मेसर्स बेरलॉकर इंडिया एडिट्वीक्स प्रा.लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाने वाली इकाई का भूमि पूजन किया गया जिसमें कंपनी द्वारा लगभग 300 करोड रुपए के से अधिक का निवेश किया जाएगा एवं 1000 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा।