देवास: देर रात हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, 2 की मौत, 7 घायल

Share on:

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार की रात कई लोगों के लिए कहर बन कर आई। दरअसल, शनिवार रात सवा बारह बजे बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। बस लखवाड़ा से जेतपुरा गांव की ओर जा रही थी, इसी दौरान सिरोल्या के पास खाई में गिरने से बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 7 लोग घायल हुए जबकि दो मौत का शिकार हो गए। वहीं घायलों को सात एम्बुलेंस और पांच डायल 100 की मदद से देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी दो बस लखवाड़ा गांव से दुल्हन को लेकर जेतपुरा गांव की ओर जा रही थीं। एक बस में महिलाएं सवार थीं, वहीं दूसरी बस पुरुषों से भरी हुई थी। इसमें पुरुष बस सिरोल्या के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में हादसे का शिकार हुई और नीचे पेड़ में जा घुसी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया। जिन्होंने 37 घायलों व एक मृतक को अस्पताल पहुंचाया।

जिसके बाद देवास अस्पताल से इंदौर ले जाते समय एक और व्यक्ति ने अपनी आखिरी सांस ली। वहीं 6 अन्य गंभीर घायलों का इंदौर अस्पताल में इलाज जारी हैं। कुछ मरीजों को ड्रेसिंग के बाद डिस्चार्ज किया गया, वहीं करीब 20 का देवास जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इन दो मृतकों में एक नारायण सिंह जिनकी मौके पर मौत हुई और दूसरे राकेश मालवीय जिनकी इंदौर अस्पताल ले जाते मौत हुई थी।

वहीं देवास के महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ मोहसिन ने कहा कि रात करीब ढाई बजे बस हादसे का शिकार हुए 36-37 लोगों को उनके पास लाया गया, जिनमें एक की मौत हो चुकी थी। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं 6 गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया, जिनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

साथ ही बरोठा थाना क्षेत्र में हुए हादसे पर थाना एसआई कपिल नरवरे ने बताया कि बारातियों से भरी दो बस लखवाड़ा से जेतपुरा जा रही थीं। एक में महिलाएं थीं, दूसरी बस पुरुषों से भरी थी। पुरुषों की बस सिरोल्या के पास रात 12.15 बजे हादसे का शिकार हो गई। जहां डायल हंड्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि बस खाई में पेड़ पर पलटी हुई है। घायलों को तुरंत निकलवाकर अस्पताल पुहंचाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि, अभी 20 घायलों का देवास में इलाज जारी है, वहीं कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 6 गंभीर घायलों का इंदौर में इलाज चल रहा है, वहीं 2 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। . शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई, जिसकी जांच जारी है।