देवास : डिस्पोजल कंपनी में लगी आग, 2 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश के देवास से आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक डिस्पोजल कंपनी में शुक्रवार को अचानक आग लगने से वहां सो रहे दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत की खबर सामने आई है। आग इतना भयावह थी कि देखते ही देखते आग का धुंआ दूर- दूर तक दिखाई देने लगा।

वहीं आसपास के लोगों ने कंपनी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और कंपनी के दो कर्मचारियों की जान इस आग में जा चुकी थी।

इसके अलावा आग लगने से घायल कर्मचारियों को कंपनी से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर चुकी है कि आखिर आग कैसे लगी? कहीं इसमें और मजबूर तो नहीं फंसे हुए है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक मजदूर नाइट ड्यूटी से लौटकर सो रहे थे। तभी अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी फ़ैल गई कि इसमें सोनू चौधरी पिता रमेश (24) और पप्पू परमार (30) की मौत हो गई। जबकि आग की चपेट में आए इनके दो साथी महेश वर्मा और बहादुर को इंदौर रेफर कर दिया है। ये चारों कर्मचारी पान खेड़ी के रहने वाले हैं।