Dewas: माता टेकरी रोप वे ट्राली की केबल गिर्री से उतरी, 9 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा

Deepak Meena
Published on:

Dewas News: देवास माता रानी के दरबार में आए दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में माता टेकरी पर रोप वे की भी सुविधा देखने को मिलती है। लेकिन पिछले 9 दिनों में माता टेकरी पर लगे रोक वे में दूसरी बार हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज एक बार फिर ट्रॉली की केबल गिर्री से उतर गई।

Also Read: MP News: प्रियंका गांधी के MP में कदम रखते ही ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड हुआ ‘विजय शंखनाद मध्यप्रदेश’

हालांकि इस दौरान ट्रॉली में कोई भी मौजूद नहीं था। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों तेज आंधी की वजह से ट्रॉली की केबल गिर्री से उतर गई थी और इस दौरान ट्रॉली में तकरीबन 8 लोग सवार थे। ऐसे में सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। अब एक बार फिर माता टेकरी पर लगे रोपवे में हादसा हुआ है। सवारी नहीं होने के चलते बड़ा हादसा टल गया है लेकिन बार-बार हो रही ये चूक किसी दिन बड़ी भी हो सकती है।