इंदौर : जब से ब्याह करके आई है, तब से ऐसे ही मकान में रह रहे थे, उम्र गुजर गई, बच्चे हो गये, बच्चों के भी बच्चे हो गये, पर जमीन का मालिकाना हक उन्हें नही मिला। परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उन्हें अपनी जमीन का हक दिया है।
बड़वानी की सपेरा बस्ती निवासी जेठानी मसरीबाई व देवरानी बालीबाई उक्त बातें कहते हुये मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती है। वे कहती हैं कि 16 जुलाई 2023 को जब मुख्यमंत्री उनकी बस्ती में आये थे और उन लोगों ने उन्हें अपनी समस्या बताई तो मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप वर्षो से इस जमीन पर निवासरत हैं तो इस जमीन पर आपका ही अधिकार होगा और आज मुख्यमंत्री की कही हुई बात सत्य हुई और उन्हें धारणाधिकार योजना में जमीन का पट्टा मिल गया है।
वे अब यहॉ पर पक्का मकान बनाकर अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी से रहेगी। अब न बारिश में छत टपकने की चिन्ता होगी, न गर्मी में तपन सहना पड़ेगी और ना ही ठण्ड में ठिठुरना पडेगा। हर परेशानी से मुक्ति देने व परिवार को हंसी-खुशी देने के लिये जेठानी-देवरानी साथ में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रही है।