केदारनाथ धाम में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रृद्धालु, फोटो-वीडियो पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Share on:

Kedarnath Dham : हाल ही में कई विवादास्पद वीडियो के कारण चर्चा में रहे केदारनाथ धाम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में कई जगह बोर्ड भी लगा दिए हैं। बोर्ड में साफ-साफ लिखा हुआ है कि, मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें। मंदिर में वीडियो और फोटो खींचने पर भी बैन लगा दिया गया है। बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर स्थापित करना दंडनीय अपराध है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे देखा जा रहा था कि, मंदिर परिसर में एक लड़की घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रैंड को प्रपोज कर रही थी।