महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली के दानदाता ने 6 जम्बो कूलर किए भेंट

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : भीषण गर्मी के बीच, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए दानदाताओं ने जम्बो कूलर और चिलर भेंट किए हैं। यह पहल श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जो तीर्थयात्रा के दौरान गर्मी से परेशान थे।

दिल्ली निवासी दानदाता संदीप कपूर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बाबा महाकाल के श्री चरणों में छह बड़े जम्बो कूलर अर्पित किए हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ये कूलर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब गर्मी से राहत प्रदान करेंगे।

हरियाणा से 100 लीटर क्षमता वाला चिलर दान:

श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी यश गुरु की प्रेरणा से हरियाणा के रेवाड़ी के विनोद यादव द्वारा 100 लीटर पानी की क्षमता का चिलर श्री महाकालेश्वर भगवान जी के चरणों में अर्पित किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा विधिवत रसीद प्रदान कर दानदाता का सम्मान किया गया।

दानदाताओं की उदारता से श्रद्धालुओं को राहत:

इन दानों से श्रद्धालुओं को गर्मी से काफी राहत मिल रही है। मंदिर परिसर में स्थापित जम्बो कूलर और चिलर ठंडी हवा और ठंडा पानी प्रदान कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालु आराम से दर्शन कर पा रहे हैं।