कपिलेश्वर तीर्थ पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Share on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

सावन के तीसरे सोमवार को हरियाली एवं सोमवती अमावस्या का अनूठा संगम होने के कारण सारंगपुर कपिल मुनि की तपोभूमि कपिलेश्वर मंदिर पर सुबह 4 बजे से ही भक्तों का मेला लगा एव शिवभक्तों ने जीवनदायिनी माँ कालीसिंध नदी में आस्था की डुबकी लगाई।और भगवान शिव के दर्शन कर धर्म लाभ लिया।

कालीसिंध नदी में सोमवती एवं कार्तिक अमावस्या पर स्नान के लिए प्रतिवर्ष सारंगपुर एवं आसपास के अंचल के दूरदराज ग्रामो से बड़ी संख्या में भक्त जन पहुचते है।
भक्तजनों की व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे ने उचित इंतजाम किये ताकि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो।