सांई बाबा की प्रभातफेरी में भक्तों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : रविवार को श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सांई बाबा की प्रभातफेरी स्कीम नं. 71 से निकाली गई। प्रभातफेरी आयोजक ज्ञानेश्वर होलकर एवं समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि प्रभातफेरी की शुरूआत आयोजक परिवार द्वारा आरती के साथ की गई।

इसके पश्चात प्रभातफेरी को गली-मोहल्लों में निकाला गया जहां भक्तों ने पूजन, आरती कर फूलों की वर्षा की। प्रभातफेरी में सांई भक्तों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। भजन गायक पालकी के आगे-आगे सांई भजनों की प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे तो वहीं पीछे भक्त सांई श्याम-सांई राम का उद्घोष करते हुए सभी नगरवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा का आमंत्रण व निमंत्रण दे रहे थे।

प्रभातफेरी में तरूण केतके, देवेश होलकर, राजू अगवाने, मधुकर बुधे, राहुल चौहान, राजेश परमार, अजय वर्मा, अरूण शिंदे, निशा चौहान, निर्मल वर्मा, लक्की वर्मा, पं. गोपाल शर्मा, जय मल्हार ग्रुप सहित सैकड़ों सांई भक्त उपस्थित थे।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सोमवार 1 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी सांई मंदिर 60 फीट रोड़ लोकमान्य नगर से सुबह 5.30 बजे निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।