मेयर इन काउंसिल की बैठक में 50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की मिली स्वीकृति

Deepak Meena
Updated on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कांउसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, जीतु यादव, प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष शर्मा, समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव द्वारा मेयर इन कौसिल की बैठक में खण्डवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस हेतु पीपीपी मॉडल पर स्थापित करने, इंदौर शहर के विभिन्न तालाबो में पीपीपी मॉडल पर तालाबो से जलकुम्भी हटाने एवं पानी के उपचार हेतु सफाई एवं शुद्धीकरण हेतु योजना तैयार की गई है, जिसके तहत शहर के छोटा सिरपुर तालाब, हुक्माखेड़ी तालाब, अन्नपूर्णा तालाब, पिपल्याहाना तालाब, खजराना तालाब, निपानिया तालाब, तलावली चांदा तालाब, टिगरिया बादशाह तालाब, नहर भण्डारा, लिम्बोदी तालाब, पिपल्यापाला तालाब में उत्पन्न जलकुम्भी को हटाने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति, जिसके तहत उक्त योजना में कन्सेस्नर / इंटरप्रिन्योर जलकुम्भी निकालकर ले जाएगा तथा उसका खाद आदि बनाकर पुर्नउपयोग हेतु किसानों को विक्रय करना तथा पानी की उपलब्धता अनुसार वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियो को आयोजित करना है।

इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा 02 वार्ड 27 में नंदा नगर रोड पर रिक्त भूमि पर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का 15 करोड की लागत से निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर में 3 गलियों व मेनरोड का जनसहयोग से सीमंेट कांक्रीट, सयाजी होटल के पीछे स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार, केशरबाग ब्रिज के पास नीचे एरिया में पब्लिक सुविधा हेतु स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, चाट चौपाटी एवं हॉकर्स झोन का पीपीपी मॉडल पर विकसित करना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उद्यान व घरो के पेडो की कटिंग, वेस्ट के निपटान हेतु पीपीपी मॉडल अंतर्गत 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की स्थापना, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम के निर्माण हेतु कंसलेटेंट नियुक्त, प्राणी संग्रहालय में प्रवेश द्वार के समीप जन निजी भागीदारी पीपीपी आधार पर 14 डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण, इन्दौर शहर के विभिन्न तालाबों में पीपीपी (पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप) आधारित मॉडल पर तालाब की जलकुंभी हटाने एवं पानी का उपचार (ट्रिटमेन्ट), पश्चिम रिंगरोड स्थित मॉ नर्मदा चौराहे का विकास, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य फेस-2 के संबंध मेे सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

इकसे साथ ही बैठक में झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 तेजाजी नगर टंकी क्षेत्र अन्तर्गत कैलोद करताल एवं अनुराधा नगर में 315, 250, 200, 160 एवं 110 एम.एम. व्यास की एचडीपीई पाईप लाईन बिछाने, वाल्व स्थापना एवं चंेबर निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि रुपये 3,10,39,939, तेजपुर गडबडी पुल के आगे ए.बी.रोड से टेªजर टाउनशीप मार्ग को जोडने वाली सड़क का विकास कार्य करने राशि रुपये 12,90,88,674, जलप्रदाय शाखा अन्तर्गत नवीन पाईप लाईन बिछाने का कार्य की ऑनलाईन अल्प निविदा अवधि की पुष्टि, झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 के अन्तर्गत शिव मोती नगर सें गजाधर नगर तक पुरानी क्षतिग्रस्त एवं छोटी लाईन के स्थान पर नवीन ड्रेेनेज लाईन डालने, झोन क्रमांक 13 अन्तर्गत गणेश नगर से राजीव गांधी चौराहे तक (जीत नगर, श्रीयंत्र नगर, गीता विहार, संत नगर आदि) में सीवर लाईन डालने राशि रुपये 9,27,92,207, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्य के तहत आई.एस.बी.टी. से रोबोट चौराहा के मध्य आर.सी.सी. मिडीयन निर्माण कार्य हेतु राशि रुपये 8,43,13,899, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 27 में नंदानगर रोड़ नंबर 11 व 30 के पास रिक्त भूमि पर सुव्यवस्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण के कार्य राशि रुपये 15 करोड़ की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति, झोन क्रमांक 12 वार्ड 61 अन्तर्गत चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक सीमेन्ट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य राशि रुपये 10,25,71,298, झोन 12 वार्ड 65 के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में तीन गलियों व मेनरोड़ का जनसहयोग से समीेन्ट कांक्रीट करने राशि रुपये 7,03,89,589 के विकास कार्यो की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।