Indore Job Fair : इंदौर में लगेगा विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उपसंचालक द्वारा बताया गया है कि “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण” योजनांतर्गत जिला प्रशासन द्वारा इंदौर जिले में 16 से 18 अगस्त तथा 20 अगस्त 2021 तक विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को महू जनपद पंचायत में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला, 17 अगस्त को सांवेर जनपद पंचायत में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला, 18 अगस्त को देपालपुर जनपद पंचायत में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला तथा 20 अगस्त को ग्रामीण हॉट बाजार इंदौर में प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।

उक्त रोजगार मेलो में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों की पूर्ति की जायेगी। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक/आवेदिका जो की न्यूनतम 8वीं पास हो या उससे अधिक हो तथा आई.टी.आई. के व्यवसायों में प्रशिक्षित तथा डिप्लोमा धारी आवेदक/आवेदिका रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना अनिवार्य रहेगा। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिये कोविड नियमों का पालन करना तथा वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ लाना एवं मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।