महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर काफी तबाही मचा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से 112 लोगों की मौत हो गई है जबकि 99 लोग लापता हैं.
कोंकण के रायगढ़ में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. जिले में तीन स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. अकेले महाड के तलिये गांव में हुए भूस्खलन से अब तक 52 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और 53 लोग लापता हैं. यहां 33 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रायगढ़, रत्नागिरी, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग और पुणे में अब तक 112 शव मलबे से निकाले गए जबकि 53 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. तलिये गांव के अलावा रायगढ़ जिले के पोलादपुर तालुका में सुतारवाड़ी में भूस्खलन से 5 की मौत और एक लापता है जबकि 15 लोग घायल हैं.
वहीं, केवलाले गांव में भी 5 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वशिष्ठी नदी पर पुल बह जाने के कारण चिपलून की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. मुंबई-गोवा महामार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं.