इंदौर जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निर्धारण, सेक्टर अधिकारियों ने भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

Share on:

इंदौर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर ज़िले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। सेक्टर अधिकारियों ने प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया है।

निरीक्षण टीप निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में भेजी जा रही है। उल्लेखनीय है कि ज़िले में कुल 2677 मतदान केंद्र हैं, जिनमें क्रिटिकल केन्द्रों की संख्या 496 है। विधानसभा क्षेत्र इंदौर एक में कुल मतदान केन्द्र 330 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 36 हैं।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में कुल मतदान केन्द्र 314 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 34, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में कुल मतदान केन्द्र 194 तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्र 48, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में कुल मतदान केन्द्र 215 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 66, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में कुल मतदान केन्द्र 391 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 62, विधानसभा क्षेत्र डॉ अम्बेडकर नगर महू में कुल मतदान केन्द्र 280 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 60, विधानसभा क्षेत्र राऊ में कुल मतदान केन्द्र 344 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 62, विधानसभा क्षेत्र सांवेर में कुल मतदान केन्द्र 324 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र 48, तथा विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में कुल मतदान केन्द्र 285 तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्र की संख्या 80 हैं।