बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान ने हार्ट से संबंधित समस्या को बढ़ाया है, वही लोग इसे नजरअंदाज करते हैं जो की चिंता का विषय है – डॉ. राकेश जैन अरविंदो हॉस्पिटल

Share on:

इंदौर. पिछले कुछ समय में हमारी लाइफस्टाइल और खानपान में बहुत चेंजस आए हैं।आज हमारी लाइफ स्टाइल से कई अच्छी चीजें गायब हो गई है और उन चीजों ने जगह ले ली है जो हमारी हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। वर्तमान समय की लाइफ स्टाइल भागा दौड़ी और प्रॉपर डाइट नहीं होने के चलते ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्ट्रेस, कोलेस्ट्रोल और अन्य बीमारियों ने जगह लेली है जो कि आगे चलकर हार्ट से संबंधित समस्याओं को बढ़ाती है। वही सिडेंट्री लाइफ़स्टाइल होने के चलते हमारा व्यायाम कम हो गया है जिसके चलते मोटापा बढ़ रहा है जोकि कई प्रकार की बीमारियों का जनक माना जाता है। वही युवाओं में स्ट्रेस और स्मोकिंग से संबंधित समस्या बहुत ज्यादा कॉमन रूप से देखने को सामने आ रही है। वही सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग हार्ट से संबंधित समस्या को कई बार नजरअंदाज करते हैं जो कि सही नहीं है। यह बात डॉक्टर राकेश जैन ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही वह शहर के प्रतिष्ठित अरविंदो अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सवाल. हार्ट फैलियर क्या है इसके लक्षण क्या होते हैं

जवाब. हार्ट फैलियर की अगर बात की जाए तो इसमें आमतौर पर नसों में ब्लॉकेज होने के चलते हार्ट की पंपिंग कम हो जाती है। जिसके चलते हार्ट के अंदर ब्लड इकट्ठा होने लगता है वही कई लोगों में हार्ट का साइज बढ़ने लग जाता है। जिसके कारण चलने फिरने में थकान महसूस होना, सांस फूलना, लेटने पर घबराहट होना, खांसी का थक्का आना एल, पैरों में सूजन आना और अन्य प्रकार के लक्षण सामने आते हैं। पहले यह बीमारी आमतौर पर 60 की उम्र में दिखाई देती थी। लेकिन अब यह समस्या वर्तमान समय में युवाओं में बहुत ज्यादा मात्रा में देखने को सामने आ रही है। कई बार लोग इसे अन्य प्रकार की समस्या समझ कर नजरअंदाज करते हैं जो की सही नहीं है जिन व्यक्तियों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो ऐसे लोगों को हार्ट की पंपिंग की जांच करवाना चाहिए ताकि आगे कोई समस्या ना हो।

सवाल. हार्ट अटैक क्या है यह समस्या किस वजह से सामने आती है

जवाब. बात अगर हार्ट अटैक से संबंधित समस्या की कि जाए तो इसके केस में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। हार्ट अटैक की वजह से कार्डियक अरेस्ट होने के चांस ज्यादा रहते हैं। आमतौर पर हम सुनते हैं कि कोई व्यक्ति चलते-चलते गिर गया या अचानक उसकी डेथ हो गई तो उस व्यक्ति में कार्डियक अरेस्ट की समस्या पाई जाती है जो की हार्ट अटैक के कारण सामने आती है।इसके लक्षण की अगर बात की जाए तो सीने में दर्द होना, पसीना आना, घबराहट होना शामिल है। कई बार लोग इसे नजर अंदाज करते हैं जिस वजह से समस्या आगे बढ़ जाती है और पेशेंट की जान तक चली जाती है।

सवाल. हार्ट में ब्लॉकेज से संबंधित समस्या किस वजह से सामने आती है

जवाब. हार्ट से संबंधित समस्या को बढ़ावा देने में सबसे ज्यादा अहम रोल हार्ट की नसों की ब्लॉकेज का होता है। यह ब्लॉकेज नसों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने की वजह से सामने आते हैं। जिसके चलते हार्ट में ब्लड की सप्लाई कम हो जाती है। इसके लक्षण की अगर बात की जाए तो चलने फिरने पर सीने में भारीपन लगना, घबराहट होना और अन्य प्रकार के लक्षण सामने आते हैं। हार्ट की नसों में ब्लॉकेज के चलते कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर से संबंधित समस्या को बढ़ावा देते हैं। हार्ट के ब्लॉकेज की समस्या युवाओं में भी बहुत ज्यादा मात्रा में देखने को सामने आ रही है। वहीं युवाओं में हार्ट अटैक और नसों में ब्लॉकेज संबंधित समस्या में मुख्य रूप से स्ट्रेस, स्मोकिंग, पुअर लाइफ़स्टाइल शामिल है।

सवाल. आपने अपनी मेडिकल फील्ड की पढ़ाई किस क्षेत्र में और कहां से पूरी की है

जवाब. मैंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से पूरी की। वही मैंने अपनी एमडी की पढ़ाई गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से पूरी की है। इसके बाद डीएम की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज केलिकट से कंप्लीट की है। इसी के साथ मैंने अमेरिकन कॉलेज आफ कार्डियोलॉजी से फैलोशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया है। अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने देश के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में अपनी सेवाएं दी है वहीं वर्तमान में मैं शहर के प्रतिष्ठित अरविंदो हॉस्पिटल के साथ गीता भवन स्थित अपने महावीर हार्ट क्लीनिक पर कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं देता हूं।