प्रदेश में जनता कर्फ्यू के बावजूद नहीं टूटी संक्रमण की चैन, ये है मई माह का कोरोना आकड़ा

Rishabh
Published on:
Indore News

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कोई ख़ास कमी नहीं हुई है, देखते ही देखते संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया कोरोना कर्फ्यू को आज 1 महीना होने आ गया है, लेकिन अभी तक इस कोरोना की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है, बात अगर प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की करे तो यहां पर संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी आई है, इंदौर में 14दिन में चौथी बार और लगातार दूसरे दिन 18सौ से कम नये संक्रमित मिले है।

बता दें कि इंदौर में रोजाना कई लोग अपने घर स्वस्थ होकर लौट रहे है, और अभी तक यहां ऑक्सीजन को लेकर भी मौत की ज्यादा नहीं आई है, प्रदेश में नये संक्रमित बढने के साथ ही मौजूदा पाजीटिव घटे भी है फिर रिकार्ड टेस्टिंग हुई। बात अगर कोरोना से हुई मौतों की करे तो म.प्र.में मई के छह दिनों में मौतों का आंकडा साढे पाँच सौ पार गया है।

इंदौर में मई माह की शुरुआत के 6 दिनों में 10 हजार से संक्रमित सामने आये है वही बीते दिन 6 मई को शहर में 9,790टेस्ट हुए जिसमे से 7,995नेगेटिव, तथा 1,753 नये पाजीटिव आए है। साथ ही 8 सैंपल खारिज हुए है, इन सभी के राहत की खबर यह है कि 218 डिस्चार्ज हुए है, और कोरोना से मरने वाली की संख्या मई के पाँच दिनों में 43 हुई है। मई के छह दिनों में 10,675 पाजीटिव आये है।

यदि इंदौर में वैक्सीन टीकाकरण की बात की जाये तो यहां 6 मई को 17,555 लोगों का टीकाकरण हुआ है, इन सभी में से 45 से 60 उम्र के 1,724 लोगों
को वैक्सीन का प्रथम डोज और 7,246 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। साथ ही +60 उम्र के 806 लोगों को प्रथम डोज और 6,351 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है व्ही वैक्सीन टीएककरण के तीसरे चरण में +18 उम्र के 98 लोगों को प्रथम डोज दिया गया है।