Pani Garam Karne ka Desi Jugad : ठंड शुरू होने के साथ ही लोगों के बीच में गर्म पानी की मांग बढ़ जाती है। क्योंकि ठंड में गर्म पानी के बिना नहाना और मुह धोना संभव नहीं, जिस तरह से इन दिनों ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोगों के बीच गर्म पानी करने वाले प्रोडक्ट की भी डिमांड बढ़ गई है।
इतना ही नहीं लोगों के बीच में ठंड की शुरुआत होने के साथ ही गीजर की भी डिमांड बढ़ जाती है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो देसी जुगाड़ से कुछ ऐसा प्रोडक्ट बना देते हैं जो की काफी ज्यादा चर्चाओं में भी आ जाता है और मिनट में पानी को गर्म कर देता है गीजर ज्यादातर बिजली से चलते हैं जिसकी वजह से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि, एक शख्स ने कॉपर की पाइप से देसी गीजर बनाया है। यह जुगाड़ बिजली बचाने का कारगर तरीका है। इस जुगाड़ में कॉपर की पाइप को पानी के नल से जोड़ा जाता है। इसके बाद पाइप को स्प्रिंग की तरह घुमाया जाता है। यह राउंड वाला हिस्सा गैस के बर्नर पर रखा जाता है।
View this post on Instagram
जबकि पाइप के दूसरे हिस्से को टब में रखा जाता है। अब नल चालू करने पर पानी पाइप से घूमता हुआ टब में जाकर गिरता है। लेकिन इस दौरान जो हिस्सा गैस पर है वहां पानी घूमता है और गर्म होकर सीधा टब में जा गिरता है। इस जुगाड़ से पानी को गर्म करने में कुछ ही मिनट लगते हैं। यह जुगाड़ बिजली बचाने का एक अच्छा तरीका है। इस जुगाड़ से बिजली का बिल भी कम आता है।