Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आज कल अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते है। इस वीडियो में लोगों के तेज दिमाग को देख खूब तारीफ कर रहे है। इंसान कब क्या बना दे अपनी जुगाड़ से ये कोई नहीं बता सकता है। खासतौर पर भारत में ये देसी जुगाड़ शब्द काफी लोकप्रिय है। ऐसा माना जाता है कि देश भर में सबसे बेहतर जुगाड़ भारतीय करते है।
आज जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे है उस वीडियो को देख कर आप भी तारीफ करने से रुकोगे। जैसा की घर पर गेंहू साफ करना काफी थकान वाला काम हो जाता है। यदि आप इसके लिए कोई देसी जुगाड़ की तलाश रहे हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है। एक व्यक्ति ने कूलर और स्कूटल की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका निकाल लिया है।
View this post on Instagram
अक्सर गेंहू को साफ करना एक चुनौतीपूर्ण काम हो जाता है। इसलिए लोग जुगाड़ में लगे रहते है, कि इस काम को कैसे आसान बनाया जा सके। इस वीडियो के जरिए आप देखेंगे की कैसे उस इंसान ने कूलर से गेहू साफ किए। जी हां, आपको बस कूलर पर रखे स्टूल को गेंहू भरना है बाकि वो अपने आप साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा। बता दें इस जुगाड़ के लिए आपको सिर्फ एक स्टूल की जरूरत पड़ेगी, जिसमें एक छेद हो और एक लोके का कूलर जो वाइब्रेशन करता हो
नीचे दिए गए वीडियो में देखें देसी जुगाड़
इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक स्टूल को उल्टा कर के रखा गया है। जिसमें 4 छेद हैं, तो 3 को टेप की मदद से बंद ककर स्टूल को उल्टा करके कूलर पर रख दिया गया है। इसके बाद उसमें गेंहू को भरा दिया जाता है। ऐसे में जब कूलर चलता तो उसके वाइब्रेशन से गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है, और कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़ जाता है। ये देसी जुगाड़ लोगों को बड़े काम का लग रहा है।