दोस्त की शादी में ठुमके लगाती नज़र आई Desi Girl, दुल्हन ने शेयर की एक्ट्रेस की Unseen तस्वीरें

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा  इन दिनों फिल्मों से दूर अपना मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इसकी तस्वीरें वो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ वक्त पहले प्रियंका अपने पति निक जोनस  के साथ दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए टेक्सास पहुंची थीं. जिसकी कई तस्वीरें अब दुल्हन कोनी चेंग ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में प्रियंका जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं.

Priyanka Chopra New Photos: पति के संग दोस्त की शादी में पहुंचीं प्रियंका  चोपड़ा, लाल रंग की ड्रेस में लगीं एकदम किलर - priyanka chopra shared new  pictures with nick jonas from

फ्रेंड की शादी में देसी गर्ल ने लगया ठुमका

कोनी चेंग ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें एक तस्वीर में कोनी और प्रियंका हाथ में हाथ डाले चलते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं एक दूसरी तस्वीर में, प्रियंका कोनी के साथ डांस करती हुए दिखाई दे रही हैं. फोटो में एक तरफ निक जोनस भी खड़े दिखे है. दोस्त की शादी के मौके पर प्रियंका ने रेड गाउन और हील्स पहनी थी. जबकि निक ने ग्रे सूट पहना था. वहीं दुल्हन कोनी ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “शैंपेन में शैंपेन के साथ सेलिब्रेट. #CHENGINGTOPOWELL.”

Priyanka Chopra New Photos: पति के संग दोस्त की शादी में पहुंचीं प्रियंका  चोपड़ा, लाल रंग की ड्रेस में लगीं एकदम किलर - priyanka chopra shared new  pictures with nick jonas from

प्रिंयका ने शेयर की थी तस्वीरें

निक और प्रियंका ने कोनी की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. निक ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कोनी और जेसी को एक खूबसूरत शादी के लिए बधाई..हमें अपने दिन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही प्रियंका ने भी कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, “2 अद्भुत लोगों के खूबसूरत मिलन को देखना अच्छा लगा..कोनी और जेसी आपका प्यार बहुत सुंदर है..आपके जीवन में हमेशा खुशी और खुशी हो. हमें इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद.

 प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ फोटोज शेयर कर अपने चाहने वालों का दिन बना देती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @priyankachopra)