बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से दूर अपना मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इसकी तस्वीरें वो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ वक्त पहले प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए टेक्सास पहुंची थीं. जिसकी कई तस्वीरें अब दुल्हन कोनी चेंग ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में प्रियंका जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं.
फ्रेंड की शादी में देसी गर्ल ने लगया ठुमका
कोनी चेंग ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें एक तस्वीर में कोनी और प्रियंका हाथ में हाथ डाले चलते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं एक दूसरी तस्वीर में, प्रियंका कोनी के साथ डांस करती हुए दिखाई दे रही हैं. फोटो में एक तरफ निक जोनस भी खड़े दिखे है. दोस्त की शादी के मौके पर प्रियंका ने रेड गाउन और हील्स पहनी थी. जबकि निक ने ग्रे सूट पहना था. वहीं दुल्हन कोनी ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “शैंपेन में शैंपेन के साथ सेलिब्रेट. #CHENGINGTOPOWELL.”
प्रिंयका ने शेयर की थी तस्वीरें
निक और प्रियंका ने कोनी की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. निक ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कोनी और जेसी को एक खूबसूरत शादी के लिए बधाई..हमें अपने दिन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही प्रियंका ने भी कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, “2 अद्भुत लोगों के खूबसूरत मिलन को देखना अच्छा लगा..कोनी और जेसी आपका प्यार बहुत सुंदर है..आपके जीवन में हमेशा खुशी और खुशी हो. हमें इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद.