दमोह : सोमवार दोपहर, जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद में पदस्थ एक उपयंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि, आरोपी उपयंत्री ने कैथौरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन के एवज में 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए ईओडब्ल्यू टीआई उमा नवल आर्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उपयंत्री सीताराम कोरी पंचायत में नाली निर्माण के बाद उसके मूल्यांकन के एवज में 90 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायत के बाद शिकायतकर्ता के माध्यम से सोमवार दोपहर उपयंत्री को पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी गई। टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।