भोपाल के ‘आत्मनिर्भर पंचायत- समृद्ध मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। संबोधन के दौरान यहां उन्होंने बताया की मृद्ध मध्य प्रदेश के लिए पंचायतों का आत्मनिर्भर होना जरूरी है।
राज्य के विकास के लिए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार तेजी से काम कर रही है। ऐसे में प्रदेश के विकास के लिए सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुल्क का मानना है कि पंचायतों का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। भोपाल में आयोजित 3 दिवसीय ‘आत्मनिर्भर पंचायत- समृद्ध मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यहाँ उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना होगा।
इसके कार्यक्रम के सम्बोधन में डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा की ‘उनका संकल्प है कि अमृतकाल में भारत को विश्वकी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय बजट में ग्रामीण विकास के प्रावधान में 11 प्रतिशत की वृद्धि की है।