डिप्टी सीएम सिसोदिया का ट्वीट, राजधानी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब फिर से स्कूल खोलने के आदेश आ गए है। बता दें कि, दिल्ली सरकार आगामी सोमवार यानि 29 नवंबर से राजधानी के सभी स्कूल फिर से खोलने जा रही है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि, सोमवार से खुलने जा रहे स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे। वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि, पिछले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है। फिलहाल प्रदूषण दीवाली से पहले वाली स्टेज में पहुंच गया है।

ALSO READ: Indore News: ठंड के आते ही सरसों की मांग में तेजी, जानें भाव

गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली में शैक्षणिक संस्‍थान बेहद खराब वायु गुणवत्‍ता (Very Poor AQI) के चलते अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिए गए थे। साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था, जिसे अब खत्‍म करने का ऐलान किया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में लगातार राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण को लेकर सुनवाई की है। इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई थी। इसके बाद, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर पर काबू पाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए थे।