स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने की बैठक, अस्पतालों को लेकर दिए सख्त निर्देश

ravigoswami
Published on:

मंत्रालय वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने एक बैठक बुलाई। राजेंद्र शुक्ल ने इस बैठक में अधिकारियों को अस्पताल को लेकर सख्त निर्देश दिए है।

एक और जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वैसे ही दूसरी ओर उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल प्रदेश में सभी तरह की व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार कार्य को लेकर सख्त निर्देश दिए है।

अधिकारियों को दीप्ती सीएम ने कहा की राज्य के अस्पातालों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार कार्य की योजना में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा की अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की योजना पर खास ध्यान रखा जाये।