आज शाम होगा विभागों का बंटवारा!, कल होगी कैबिनेट की बैठक

Mohit
Published on:
shivraj narottam mishra

भोपाल। लंबे इंतेजार के बाद मध्यप्रदेश सरकार का विस्तार तो हो गया लेकिन अब भी मंत्रियों में विभागों के बंटवारें को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब बताया जा रहा है कि आज बुधवार शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए जाएंगे। दरअसल संभावना जताई जा रही है कि आज विभाग वितरण के बाद कल गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी जिसमें बजट और राजस्व संशोधन के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि शिवराज सरकार के नए मंत्रियों की शपथ को 6 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी विभाग वितरण नहीं किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने सिंधिया समर्थक 14 मंत्रियों के विभाग तय कर दिए हैं। बाकी बचे मंत्रियों के विभागों का चयन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को स्थानीय पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श कर करना है। मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद शिवराज ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ विचार-विमर्श किया है। विभाग वितरण की प्रस्तावित सूची प्रभारी उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे को भेज दी गई है। इसी के चलते संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही विभागों का वितरण कर दिया जाएगा।