इंदौर 14 जुलाई 2021
इंदौर जिले के वन मण्डल (समान्य) के अन्तर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र इंदौर, चोरल, महू, मानपुर, रालामण्डल अभ्यारण्य और रालामण्डल डिपो के लिये वन विभाग पौधे क्रय करेगा। इसके लिये उन्होंने निविदा आमंत्रित की है। निविदा 28 जुलाई को दोपहर एक बजे खोली जाएगी। वन मण्डलाधिकारी नरेन्द्र पण्डवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग पौधरोपण के लिये 8 से 10 फीट आकार के पौधे क्रय करेगा। इसमें मुख्य रूप से आवला, कदम, करंज, अर्जुन, शिशु, नीम, आकाश, पाखर, जामुन, पुतरंजीवा, शीशम, गूलर, कचनार, बड़, पीपल, गुलमोहर, अल्स्टोनिया, झारूल, पेलटाफार्म, मौलश्री/मोसली, अमलतास, कनक चम्पा, पारसपीपल, महोगनी, महुआ, इमली, बहेडा, टिबुबिया, बॉटल ब्रश, एलवा चम्पा, फाईकस, आम, जाम, एलोसेरामिया, शहतूत, सीरश काला, सीरश सफेद, स्पेथोडिया, गोडन बेम्बू, ग्रीन बेम्बू, आवला, केशिया, सायमा, सायनिया, बोगनबिलिया और केशिया गुलका हैं। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.mpforest.gov.in पर देखी जा सकती है।