विभाग ने जारी किया आदेश, कर्मचारियों को मिलेगा अब प्रमोशन में आरक्षण

Shraddha Pancholi
Published on:

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। काफी समय से पदोन्नति में आरक्षण का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। लेकिन अब रेलवे ने में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर नियम और निर्देश भी तय किए हैं। इससे कर्मचारियों को नियम और निर्देश के तहत प्रमोशन में आरक्षण मिलने से लाभ होगा। लेकिन अब प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विभाग के द्वारा स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

रेलवे मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण का मामला लम्बे समय से विभिन्न न्यायालयों में चल रहा था। लेकिन कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने 17 मई 2022 को दिव्यांगजनों को पदों और सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए निर्देश जारी किए।

Must Read- CUET UG 2022 एग्जाम डेट्स में फिर किया गया बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल
बोर्ड ने निर्देश जारी कर इस पूरे मामले को देखते हुए निर्णय लिया है। उनका कहना है कि डीओपीटी द्वारा उनके संदर्भ के तहत जारी किए गए निर्देशों को भारतीय रेल के अराजपत्रित पदों पर पीडब्ल्यूबीडी को पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने के लिए लागू कर सकते हैं। नियमों को लेकर ये पत्र कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के 17 मई को जारी किया था।