यत्नेश सेन
देपालपुर। देपालपुर क्षेत्र की उभरती अंतराष्ट्रीय बाल महिला पहलवान माही राठौर ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया स्पर्धा में मध्य प्रदेश के लिए कांस्य पदक प्राप्त किया । भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत बुधवार को 57 किलो भार वर्ग में देपालपुर के कृपाशंकर पटेल खेलकूद संस्थान के अनिल राठोर की पुत्री व संस्थान की महिला बाल पहलवान हंसाबेन माही राठौर (Hansa Ben Rathor) ने 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया ।
कुमारी राठोर ने पहली कुश्ती में महाराष्ट्र की साक्षी पाटिल को हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया जिसमे नागालैंड की विजसोएँ पहलवान को हरा कर सेमीफाइनल मैं प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हरियाणा की अंजली से हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद कांस्य पदक की कुश्ती मैं हरियाणा की मंजू पहलवान को हरा कर मध्यप्रदेश के लिए कुश्ती का एक मात्र कांस्य पदक जीता। पहले दिन माही सहित 5 पहलवानों ने भाग लिया था जिसमे माही को कांस्य पदक मिला। माही के पदक जीतने पर बधाई।
Source : PR
Also Read – तुर्की-सीरिया में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, वॉलीबॉल टीम लापता, भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा