Dengue in Indore: डेंगू का खतरा बढ़ा, अस्पतालों में संक्रमित और प्लेटलेट्स की कमी के ढ़ेरों मरीज

Ayushi
Published on:
Dengues

इंदौर (Dengue in Indore) : इंदौर शहर के निजी अस्पतालों में इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बताई जा रही है। कोरोना के बाद डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में मरीजों को आसानी से बेड भी उपलब्ध नहीं हो रहे है। वहीं इन दिनों प्लाज्मा की मांग भी बढ़ रही है। दरअसल, शहर के ब्लड बैंकों में प्लाज्मा की कमी हो रही है।

बता दे, डेंगू के मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(एसडीपी)की जरुरत होती है। इसके लिए डोनर से तत्काल प्लाज्मा लेकर डेंगू के मरीज को दिया जाता है। हालांकि मरीज के स्वजनों को डोनर को खोजने की मशक्कत करना पड़ रही है। ऐसे में मरीज के स्वजनों को एसडीपी के लिए डोनर को खोजकर ब्लड बैंक तक ले जाना पड़ रहा है।

15 दिन में 25 एसडीपी किए तैयार –

जानकारी के मुताबिक, एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक के डायरेक्टर डा. अशोक यादव ने बताया है कि अभी प्रतिदिन दो से तीन एसडीपी तैयार कर रहे है। हमारे ब्लड बैंक में मरीजों के लिए प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पिछले 15 दिन में 25 एसडीपी तैयार की है। हमने महू के आर्मी अस्पताल को दो एसडीपी उपलब्ध करवाई है। साथ ही पिछले दिनों संभागायुक्त के निर्देश पर मंदसौर के जिला अस्पताल को 33 यूनिट प्लेटलेट्स पहुंचाई है।

ये भी पढ़े: Numerology: इस लकी नंबर वालों को होगा व्यवसाय में लाभ, जानिए शुभ रंग

हर दिन 3 से 4 एसडीपी कर रहे है तैयार –

बता दे, अरबिंदो अस्पताल के पैथेलाजी विभाग के प्रभारी डा. अमित वर्मा ने बताया कि हमारे अस्पताल में अभी प्रतिदिन 20 से 22 मरीजों को प्लेटलेट्स की जरुरत होती है। इसमें अभी हर दिन तीन से चार एसडीपी तैयार कर रहे हैं। अभी हमारे ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स है। यदि कोई डोनर लेकर आता है तो हम एसडीपी भी तैयार करके दे रहे हैं।

वहीं वर्मा यूनियन अस्पताल के डायरेक्टर अश्विनी वर्मा ने बताया है कि हमारे अस्पताल में डेंगू के इक्का-दुक्का मरीज भर्ती हो रहे हैं। ब्लड बैंक में 30 से 35 प्लेटलेट्स अन्य अस्पतालों को दिए जा रहे हैं। सप्ताह में 10 से 12 एसडीपी भी तैयार कर रहे है। जिन मरीजों को एसडीपी की जरुरत होती है उनके स्वजन ही डोनर को लेकर आते हैं। प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी है लेकिन फिलहाल ब्लड बैंक में कमी नहीं है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews