Dengue In Indore : शहर में डेंगू का कहर, दो दिन में दर्जनभर मरीज हुई संक्रमित

Ayushi
Published on:
Dengues

इंदौर (Dengue In Indore): इंदौर शहर (Indore) में इन दिनों जहां कोरोना (Corona) के मरीज ना के बराबर आ रहे हैं वहीं डेंगू (Dengu) का खतरा (Risk) लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल, शहर में दो दिन में दर्जनभर मरीज डेंगू के संक्रमण का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि शहर में डेंगू के सात नए केस मिले। इसके पहले गुरुवार को पांच नए केस मिले थे।

बता दे, शुक्रवार को स्कीम नंबर 94 में दो डेंगू के मरीज मिले। इसके अलावा पालपुर के नेहरुमार्ग, शहर में निगम मुक्तिधाम के समीप रहने वाला व्यक्ति, सिमरोल, मूसाखेड़ी स्थित आलोक नगर व विनायक टाउनशिप में एक-एक डेंगू के मरीज सामने आए है। इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है।

ये भी पढ़े: Shraddha Kapoor: शादी के बंधन में बंधने जा रही श्रद्धा कपूर! सामने आया ब्राइडल लुक

उनके आसपास के घरों में डेंगू के लार्वा की खोजने टीम पहुंचेगी। गुरुवार को शहर में जिन पांच इलाकों में संक्रमित मिले, वहां पर प्रत्येक इलाके में 60 से 70 घरों में लार्वा की जांच हुई। जानकारी के मुताबिक, इंदौर में अब तक डेंगू के 57 मरीज मिल चुके हैं। साथ ही नौ मरीजों को डेंगू होने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज लेना पड़ा। ये मरीज अब स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews