कोरोना को लेकर ICMR की शोध में बड़ा खुलासा, गर्भवती महिलाओं को खतरा सबसे ज्यादा!

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: ICMR के हाल ही में हुए एक शोध में कोरोना को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, कोरोना वायरस गर्भवती महिलाओं को ज्यादा अनुपात में संक्रमित कर सकता है. साथ ही इससे उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतना चाहिए. शोध में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता को रेखांकित करता है

‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में शोध के अनुसार, गर्भावस्था में सबसे आम जटिलताएं समय से पहले प्रसव और हाई ब्लडप्रेशर जैसी समस्याएं थी. शोध में यह भी बताया गया है कि एनीमिया, तपेदिक और मधुमेह जैसी अन्य बीमारियों से भी कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती और बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं में मौत का खतरा बढ़ गया है.

शोध में पाया गया कि कुल 4,203 गर्भवती महिलाओं में 3213 बच्चों को जन्म हुआ, जबकि गर्भपात के 77 मामले सामने आए. 534 महिलाओं (13 प्रतिशत) में कोविड-19 रोग के लक्षण दिखाई दिए, जिनमें से 382 महिलाओं (72 प्रतिशत) को हल्का संक्रमण, 112 महिलाओं (21 प्रतिशत) को मध्यम संक्रमण था जबकि 40 महिलाओं को गंभीर बीमारी थी.