नई दिल्ली। बजट सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही इससे पहले केंद्र के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुल 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। बता दे कि, कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर संसद परिसर के भीतर महात्मा गांधी के स्टैचू पर धरना प्रदर्शन किया। जिसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेतृत्व किया।
वही राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार उनका अपमान करना नहीं है। हम किसानों के साथ खड़े हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की यह सबसे बड़ी वजह है। हम अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेंगे।’
शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े विपक्ष एकजुटता दिखी। कुल 19 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। साथ ही कांग्रेस और 15 विपक्षी दलों ने एक साथ अपना विरोध दर्ज कराया और शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी अलग-अलग राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया।