बिहार में इस पूर्व प्रधानमंत्री को भारतरत्न देने की मांग, 8 बार रह चुके है सांसद

Shivani Rathore
Published on:

बिहार में एक नेता को भारतरत्न दने की मांग उठायी जा रही है। यह नेता और कोई नहीं बल्कि हमारे देश के पूर्व प्रदानमंत्री चंद्रशेखर जी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर युवा तुर्क के नाम से मशहूर थे। उनके 80वें जन्मदिन के एक हफ्ते बाद ही 8 जुलाई 2007 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका देहांत हो गया था। देश के नौवें प्रधानमंत्री के साथ चंद्रशेखर बलिया लोक सभा से आठ बार सांसद रहे थे। विद्धार्थी राजनीति में वे फायरब्रांड के नाम से जाने जाते थे।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव के किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान समाजवादी आंदोलन से जुड़े थे। उनका सपना था कि अगर गांवो को विकास हो जाये तो भारत का अपने आप विकास हो जायेगा। जनसेवा क्षत्रिय विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष दीवाकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से की है। देश के नौवें प्रधानमंत्री के साथ चंद्रशेखर बलिया लोक सभा से आठ बार सांसद रहे थे।

श्री चंद्रशेखर 1977 से आठ बार बलिया के सांसद रहे चंद्रशेखर 1984 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बलिया में लोकसभा का चुनाव हार गए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कभी अपने सिद्धातों के साथ समझौता नहीं किया। दीवाकर सिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारतरत्न देने की मांग की है। आपको बता दें की सभापति हरिवंश ने चंद्रशेखर पर पुस्तक ‘चंद्रशेखर द लास्ट आइकन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ लिखी है।