UP अल्पसंख्यक आयोग सदस्य की मांग, वापस करे अमिताभ बच्चन का दान

Rishabh
Published on:
amitabh b

लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना ने भारी कोहराम मचा रखा है, ऐसे में उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहा कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, ऐसे में इस संकट की घड़ी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, दरसल इस समय कोरोना के विरुद्ध इस जंग में Big B अमिताभ बच्चन ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 2 करोड़ रुपए का दान दिया, जिसकी आलोचना उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने की है।

सरदार परविंदर सिंह जो कि पेशे से एक वकील है, उन्होंने अमिताभ बच्चन के इस दान को कमेटी के द्वारा स्वीकार किए जाने की आलोचना की है, साथ ही उन्होंने अमिताभ पर गंभीर आरोप लगाते हुए, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्य्क्ष से इसे तुरंत वापस लौटाने की मांग की है।

इस मामले में सरदार परविंदर सिंह का कहना है कि ‘वर्ष 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्या के बाद सिख विरोधी दंगा भड़काने में अमिताभ बच्चन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है, अतः ऐसे व्यक्ति के द्वारा दिए गए दान समाज के लिए जहर के समान है।’ साथ ही उन्होंने कहा है कि “यदि पैसे की आवश्यकता होगी तो सिख समाज के लोग प्रत्येक घर जा जाकर सहयोग के रूप में धन एकत्र कर लेंगे, किंतु सिखों के हत्या में भूमिका निभाने वाले, किसी भी व्यक्ति का दान स्वीकार करना श्रेयस्कर नहीं होगा।”