भाजपा नेता की मांग, मुझे भी मंत्री बनाओ या सिंधिया के 14 मंत्रियों को हटाओ

Mohit
Published on:
bjp

भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो ही गया। लेकिन शिवराज सरकार के इस विस्तार से अब उनकी ही पार्टी में फूंट पड़ने लगी है। अब ये तो सभी जानते ही है कि सिंधिया समेत उनके समर्थकों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के कारण ही शिवराज को मुख्यमंत्री की गद्दी दोबारा मिली थी।

अब ऐसे में सिंधिया को नाराज करने का जोखिम शिवराज नहीं उठा सकते थे इसलिए सिंधिया की मांग पर उन्होेंने इस विस्तार में सिंधिया समर्थकों को मंत्री पद दिया। लेकिन अब इस बात से पार्टी के कुछ नेताओं में खटास आ गई है। कई नेताओं के समर्थकों ने तो विरोध प्रदर्शन कर अपने नेता को मंत्री बनवाने की मांग की तो वहीं अब नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता और रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बालचंद्र वर्मा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है।

दरअसल वर्मा ने सिंधिया समर्थक 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने की तर्ज पर उन्हें भी मंत्री बनाए जाने की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह बिना वेतन भत्ते के जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए या तो उन्हें मंत्री बनाया जाए या फिर उन 14 मंत्रियों को हटाया जाए। बता दें कि बालचंद्र वर्मा का यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है।