केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया था जिसके बाद अब अब प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि विभाग प्रदेश में पाए डेल्टा प्लस वैरिएंट के छह मरीजों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री से लेकर पूरी जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है। इसके दौरान हाल ही में एक बड़ी खबर भी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में 2 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है जिसमें बताया गया है कि एक कोरोना पीड़ित महिला उज्जैन की थी, जिसकी अस्पताल में भर्ती होने के छह दिन बाद मौत हो गई थी। वहीं दूसरा मरीज अशोकनगर का था, जिसकी मौत हुई थी। अभी तक विभाग अशोकनगर के मरीज की जानकारी हासिल करने में जुटा हुआ है। इसके अलावा विभाग को सीहोर के कालापीपल की भी एक दो वर्षीय बच्ची की जानकारी नहीं मिल रही है। दरअसल, बच्ची के सैंपल में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार, सीहोर के कालापीपल की दो साल एक बच्ची 10 मई को कोरोना संक्रमित हुई थी। जिसके बाद बच्ची में वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए थे। वहीं रिपोर्ट आने के बाद उसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान हुई है। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की कांट्रैक्ट हिस्ट्री पता करने के लिए भोपाल और सीहोर में दोनों जगह प्रयास किए जा रहे हैं। बच्ची के परिजनों का जो मोबाइल नंबर रिकार्ड में दर्ज है उस पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। बच्ची को खोजने के लिए सीहोर और भोपाल की दो अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।