Dell Layoffs : अब डेल टेक्नोलॉजीज करने जा रही बड़ी छटनी, इतने हजार लोगों की नौकरी जाने की आशंका

Share on:

आईटी (IT) सेक्टर पर छंटनी का साया मडराते जा रहा है एक और बड़ी कंपनी अपने एंप्लाइज की छटनी करने जा रही है. खबर के मुताबिक डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) के कर्मचारियों के ऊपर छंटनी की तलवार लटक रही है- डेल अपनी कुल वैश्निक क्षमता यानी ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी हिस्सा कम करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक डेल टेक्नोलॉजीज 6650 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है जो इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी हिस्सा होगी.

डेल पहली कंपनी है जिसने लैपटॉप बनाने के सेक्टर में कदम रखा था, ​और अब जो इस साल कर्मचारियों की छंटनी करेगा. रिपोर्ट की माने तो, को-चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी जेफ क्लार्क (Jeff clerk) ने कहा कि कंपनी बाजार की स्थितियों पर निर्भर है. भविष्य में कंपनी अपने वर्कफोर्स को घटा सकती है.

कंपनी ने 2020 में भी की थी छंटनी की घोषणा

क्लार्क ने कर्मचारियों को अपने नोट में लिखा, “हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूत बनकर उभरे हैं.” बता दें इससे पहले कंपनी ने कोविड महामारी के दौरान 2020 में छंटनी की घोषणा की थी. वहीं नंवबंर में एचपी ने ऐलान किया था कि पर्सनल कंप्यूटरों की मांग घट रही है, इस कारण वह अगले तीन वर्षों में 6 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा.

Also Read: Heritage Liquor Mond: MP Tourism के बार में फ्री में ‘शराब’ पीने का मिल रहा है मौका, बस पूरी करनी होगी यह शर्त