3 Idiots मूवी की तर्ज पर कराई डिलीवरी, बाढ़ की वजह से अस्पताल नहीं पहुंच सकी गर्भवती, तो ऐसे करवाया प्रसव

Share on:

आपने मशहूर 3 इडियट्स मूवी तो देखी ही होगी। इस फिल्म के एक सीन में आमिर खान लाइट चले जाने के बाद एक महिला की डिलीवरी ऑनलाइन हेल्प करके करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह सब फ़िल्मी दुनिया में होता है। किन्तु आपको ऐसा ही कुछ रियल लाइफ में देखने मिल जाये तो आप अचंबित हो जायेंगे। हम आपको ऐसी ही एक घघटना से रूबरू करवाएँगे, जिसमें एक महिला की डिलीवरी ऑनलाइन मदद से की गयी। चौकाने वाले बात यह है कि यह एक काम्प्लेक्स डिलीवरी थी। क्योंकि इसमें गर्भ आती महिला ने दो जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया। अमूमन इस तरह की डिलीवरी को नार्मल नहीं माना जाता हैं।

इसकी चर्चा अब पुरे प्रदेश में चल रही हैं। दरअसल, सिवनी के कई गांवों में बाढ़ के कारण कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच जोराबारी गांव में गर्भवती रवीना बंशीलाल उइके को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। लेकिन हालात ऐसे थे कि न तो रवीना अस्पताल जा सकती थी और न ही डॉक्टर उसके पास आ सकते थे।

दाई को बुलाया गया और फोन पर निर्देश देकर प्रसव कराया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिरसाम ने आशा के पति को बुलाकर बात की। उन्होंने उसे तुरंत गांव की प्रशिक्षित दाई से बात करने को कहा। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिरसाम की दाई से बात कराई। डॉ. सिरसाम के निर्देश पर दाई तुरंत गर्भवती महिला रवीना के घर पहुंची और उनके मार्गदर्शन में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला का प्रसव होने तक जिले की टीम नाले के पास ही रुकी रही और दाई को फोन पर मार्गदर्शन देती रही। जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो टीम ने एहतियात के तौर पर जच्चा-बच्चा और नवजात को 108 वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।