दिनांक 27 मार्च 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सचिव भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय डीएस मिश्रा, संयुक्त सचिव भारत सरकार स्मार्ट सिटी कुणाल कुमार, संयुक्त सचिव भारत सरकार अमृत अभिजात, म.प्र. नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, नितेश व्यास, नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मेराथन दौरा करते हुए, प्रात 6 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के विभिन्न योजनाओ व कार्याे का किया निरीक्षण।
सुखे नाले व नाला सफाई से शहरवासियो की लाईफ ही बदल दी, यह तो अदभूत काम हुआ है- सचिव
भारत सरकार सचिव मिश्रा द्वारा प्रातः 6 बजे होटल रेडिशन से सायकलिंग कर विजय नगर चैराहा, रसोमा नाला का अवलोकन किया, तत्पश्चात बीआरटीएस होते हुए, एलआईजी चैराहा, आदर्श रोड, पलासिया चैराहा सेल्फी पाॅइन्ट पर सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा सेल्फी भी ली गई। इस दौरान आयुक्त पाल द्वारा सचिव मिश्रा के साथ पलासिया नाला का भी अवलोकन किया गया और बताया कि किस प्रकार से यह नाला गंदगी व सीवरेज के पानी भरा रहता था, आउटफाॅल टेपिंग से नाले सुख गये है और नाला भी स्वच्छ व सुंदर हो गया है।
इस अवसर पर सचिव मिश्रा ने कहा कि सुखे नाले व नाला सफाई से शहरवासियो की लाईफ ही बदल दी है यह तो अदभूत काम हुआ है। इसके पश्चात पलासिया चैराहे से गीता भवन चैराहा होते हुए, पुनः होटल रेडिशन सायकलिंग कर पहुंचे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल, कार्यक्रम अधिकारी अशोक राठौर द्वारा भी साइकलिंग की गई।
इसके पश्चात भारत सरकार सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा जीरो वेस्ट वार्ड 73, रिजनल पार्क स्थित मटेरियल रिकवरी सेंटर, गोबर से गमला निर्माण युनिट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हरिराव होल्कर छत्री जीर्णोद्धार कार्य, गणगौर घाट, पंचकुईयां सुखा नाला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन लाईट हाउस प्रोजेक्ट साईट के साथ ही टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित ड्रायवेस्ट प्लांट व कचरा सेग्रिगेशन प्लांट का अवलोकन किया गया।
भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व अन्य द्वारा प्रातः 9 बजे जीरो वेस्ट वार्ड क्रमांक 73 में उद्यान का अवलोकन किया गया, इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिको से संवाद किया गया और जाना कि किस प्रकार से नागरिको ने इस वार्ड को जीरो वेस्ट किस प्रकार से बनाया और उनकी कार्य योजना क्यां थी। इस मौके पर नागरिको ने बताया कि वार्ड में जितने भी घर है वहां से बहुत ही कम मात्रा में कचरा जनरेटर किया जाता है और जो कचरा निकलता है उसका निपटान भी घरो में किया जाता है। इस अवसर पर अतिथियो को होम कम्पोस्ट खाद का गिफट पैक स्वागत के दौरान दिया गया।
सचिव मिश्रा ने कहा कि नेचर कभी कचरा उत्पन्न नही करती है, लोग कचरा जनरेट करते है और इंदौर ने तो जनरेटर कचरे का बहुत ही खुब तरीके से निपटान किया है, उन्होने कहा कि होम कम्पोस्टिंग कर ही कचरे से खाद का निर्माण किया गया और उसे बहुत ही खुबसुरत पैकिंग में हमें उपहार स्वरूप दिया गया है, जैसे की कोई मिठाई का डिब्बा है। उन्होने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया यह अभियान नागरिको के सहयोग से जनआंदोलन बना और इंदौर देश में एक बार नही चार बार स्वच्छ शहर बना है और इंदौरियों के जहन में स्वच्छता में नंबर वन बनना आ गया है। उन्होने कहा कि इंदौर में जो स्वच्छता के साथ ही जीरो वेस्ट क्षेत्र बनाने के लिये भी कार्य किया जा रहा है, दंेश व प्रदेश के लोगो को इंदौर के जज्बे को देखने के लिये स्वचछता के प्रति अच्छा लेसन मिलेगा। यह जज्बा इंदौरी बनाये रखे इससे ही हिन्दुस्तान के अन्य शहर व प्रदेशो को जज्बा मिल रहा है। इंदौरियो के स्वच्छता के प्रति इतनी सजगता और जागरूकता को मैं सलाम करता हॅू स्वच्छता नमस्कार करता हॅू।
सचिव मिश्रा ने इस दौरान कहा कि शहर की किसी एक कालोनी को तो जीरो वेस्ट कालोनी बनाया जा सकता है किंतु आपने तो पुरे वार्ड को ही जीरो वेस्ट वार्ड बना दिया यह तो बहुत ही प्रशसंनीय कार्य है।
सचिव व अन्य द्वारा रिजनल पार्क का अवलोकन किया गया है, यहां के प्राकृति तालाब व पर्यावरा को देखकर सचिव मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही खुबसुरत पार्क है यहां पर लगे पेडो पर लगे क्युआर कोड के संबंध में आयुक्त सुश्री पाल से जानकारी भी ली गई। इसके साथ ही सचिव श्री मिश्रा व अन्य द्वारा मटेरियल रिकवरी प्लांट का अवलोकन किया गया और देखा कि किस प्रकार से वार्ड से संग्रहित सुखे कचरे का निपटान किया जा रहा है, इस दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बताया गया कि वार्ड से संग्रहित सुखे कचरे का पृथकीकरण किया जाता है और अलग-अलग किये गये सुखे कचरे से किस प्रकार से सडक निर्माण हेतु मटेरियल निकाला जाता है, तकीये का निर्माण किया जाता है और पानी के पाईप का निर्माण किया जाता है।
रिजनल पार्क स्थित मटेरियल रिकवरी प्लांट के निरीक्षण के दौरान सुखे कचरे के सेग्रिकेशन में संलग्न महिलाओ से भी सचिव मिश्रा द्वारा चर्चा की गई, उन्होने महिलाओ से पुछा कि आप कौन-कौन से कचरे को किस प्रकार से अलग करते है और उनको प्रतिदिन कितनी सैलरी मिलती है, इस पर महिलाओ ने कचरा सेग्रिगेशन के संबंध में बताया और प्रतिदिन मिलने वाली सैलरी के संबंध में भी जानकारी दी गई और सचिव व अन्य अतिथियो द्वारा सेग्रिकेशन कार्य में संलग्न महिलाओ के साथ फोटो भी लिया गया।
रिजनल पार्क में स्थित गोबर से बनने वाले गमले के प्लांट का भी अवलोकन किया गया और किस प्रकार से गोबर से गमले का निर्माण किया जा रहा है इस संबंध में आयुक्त पाल से विस्तार से जानकारी ली गई और निगम द्वारा किये गये कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
हरिराव होल्कर छत्री में पुर्व व बाद के किये गये कार्यो की विडियो का निर्माण किया जावे और होल्कर इतिहास की गैलरी का भी निर्माण किया जावे- सचिव
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हरिराव होल्कर छत्री के जीर्णोद्धार कार्य का भी सचिव श्री मिश्रा व अन्य द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये गये जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में आयुक्त सुश्री पाल विस्तार से जानकारी दी गई और बताया कि पूर्व में यहां पर किस प्रकार से छत्रीयां थी और जीर्णोद्धार के बाद आज यहां नजारा बदल गया है। इस पर सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि हरिराव होलक्र छत्री में पूर्व व बाद के किये गये कार्यो की विडियो का निर्माण किया जावे और उसे मुझ तक पहुंचाये। उन्होने यह भी कहा कि होल्कर कालीन इतिहास से संबंधित चित्रो व इतिहास की गैलरी का निर्माण किया जावे और यहां लगाया जावे ताकि शहर के लोगो को होल्कर इतिहास की जानकारी मिल सके।
गणगौर घाट से ग्लास में पानी भरा और सुंघा भी,,
इसके साथ ही सचिव श्री मिश्रा व अन्य द्वारा छत्री के पीछे स्थित गणगौर घाट का भी अवलोकन किया गया और नदी मेे बह रहे पानी को ग्लास में रखकर देखा और सुंघा भी। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा पूर्व में इस नदी में सीवरेज व गंदा पानी मिला करता था किंतुत शहर के जागरूक नागरिको द्वारा अपने घरो का सीवरेज नदी मे ना छोडते हुए, मेन सीवरेज लाईन से जोडा गया और शहर के विभिन्न स्थानो पर आउटफाॅल टेपिंग का कार्य किया गया, और एसटीपी प्लांट में पानी को ट्रीट कर ट्रीटेड वाॅटर को नदी में छोडा गया, जिसके परिणाम स्वरूप अब सरस्वती नदी में स्वच्छ पानी बह रहा है।
पंचकुईयां सुखे नाले का किया निरीक्षण व देखा भारतीय मलखम
भारत सरकार को शिकायत करने की आवश्यकता नही है, आपकी भारत सरकार तो निगमायुक्त है, जिन्होने गंदे नाले को स्वच्छ व सुंदर बना दिया- सचिव
वेस्ट व स्क्रेप से बनी प्रोटेड भेट की सचिव मिश्रा को
सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा पंचकुईया सुखा नाले का निरीक्षण किया गया। सुखे नाले के निरीक्षण के दौरान पंचकुईयां के महंत द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा पूर्व में नाले के गंदे पानी व गंदगी के कारण यहां स्थित मंदिर की मूर्तियां काली पड जाती थी, और वातावरण भी प्रदूषित रहता था, इस संबंध में हमारे द्वारा कई भारत राज्य सरकार व भारत सरकार को अवगत कराया गया किंतु तब कुछ समाधान नही हो पाया। इस पर सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के पास शिकायत करने की आवश्यकता नही है निगमायुक्त की ओर ईशारा करते हुए, कहा कि आपकी भारत सरकार तो यह है जिन्होने नाले को स्वच्छ व सुंदर बना दिया है। इस अवसर पर कलाकार श्री व्यास द्वारा वेस्ट व स्क्रेप से बनी सचिव मिश्रा के प्रोटेट को मिश्रा को भेंट की गई।
इसके पश्चात सचिव व अन्य द्वारा पंचकुईया सुखे नाले में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान व कलाकार द्वारा आयोजित भारतीय मलखम का प्रदर्शन भी देखा। इस अवसर पर महंत श्री लक्ष्मणदास जी महाराज, पूर्व पार्षद श्री दीपक जैन व अन्य भी उपस्थित थे। इस दौरान 420 पापड के श्री नारायण अग्रवाल श्री अनुप सिंघल द्वारा नाला सफाई कार्य व पंचकुईयां में किये गये कार्यो के साथ ही निगम द्वारा किये गये स्वच्छता अभियान से अभिभूत होकर रूपये 2 लाख की राशि का चेक आयुक्त सुश्री पाल को सौंपा गया। इस अवसर पर सचिव श्री मिश्रा व अन्य द्वारा मलखम के पहलवान व कलाकारो का सम्मान करते हुए, प्रशस्ति पत्र व मोमेंन्टो देकर सम्मान किया गया।
आजाद नगर सूखे नाले का भी किया अवलोकन
इसके साथ ही भारत सरकार के सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा आजाद नगर सुखे नाले का अवलोकन किया। इस दौरान नाला सफाई अभियान समिति के सदस्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती फौजिया शेख अलिम व पूर्व पार्षद श्री शेख अलीम से चर्चा भी की गई। सचिव मिश्रा ने समिति के सदस्यो से कहा कि जिस प्रकार से इस नाले से गंदगी साफ हो गई है आने वाले समय भी आप सभी सजग रहे और इस सुखे नाले में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी ना डाले। इस अवसर पर सचिव मिश्रा को आयुक्त द्वारा बताया गया कि निगम की विभिन्न योजनाओ के तहत इस वार्ड में विभिन्न विकास कार्य किये गये है, जिनमें स्वास्थ्य हेतु क्लीनिक खोला गया, ओपन जिम का निर्माण किया गया है और लायब्रेरी का भी निर्माण किया गया।
लाईट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माणधीन कार्यो का किया निरीक्षण
सचिव मिश्रा द्वारा कनाडिया रोड के पास पलाश परिसर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन लाईट हाउस प्रोजेक्ट इकाई का अवलोकन किया गया और यहां पर अतिथियो द्वारा पंचवटी का पौधा लगाया गया। सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा 1 जनवरी को देश के 6 शहरो में से एक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लाईट वेट सेंडविच माॅडल के आवास निर्माण का शुभारंभ किया गया था, लाईट हाउस प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन आवासो का निर्माण नई तकनीक से किया जा रहा है जो की भूकम्परोधी भी है और लागत में भी ज्यादा नही है।
स्वच्छता परी के साथ ली सेल्फी और देखा टेªचिंग ग्राउण्ड व उठाया चाय का लुफत
इसके पश्चात भारत सरकार के सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा देवगुराडिया स्थित टेªचिंग ग्राउण्ड में स्थित प्लांट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त पाल ने बताया कि मटेरियल रिकवरी प्लांट में विभिन्न तरह के कचरे का सेग्रिगेशन किया जाता है, कचरा सेग्रिकेशन कार्य में शहर में पूर्व मंे कचरा बिनने वाली रेगपिकर्स को लगा रखा है, जिनके द्वारा मशीन के माध्यम से कचरे का सेग्रिगेशन किया जाता है। इसके पश्चात अतिथियो द्वारा स्वच्छता की परी के साथ सेल्फी ली गई और ग्राउण्ड में बैठकर चाय का लुफत भी उठाया गया।
शहरी विकास सचिव ने ली निगमायुक्त की बाईट
शहरी विकास सचिव मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम सायकलिंग के दौरान रसोमा स्थित नाले के निरीक्षण के दौरान अपने मोबाईल से ही निगमायुक्त सुश्री पाल की बाईट लेते हुए, शहर की नदीयो के शुद्धीकरण व गंदे नाले को सुखे नाले में बदलने के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई।
शहरी विकास सचिव मिश्रा व अन्य द्वारा शहर की विभिन्न योजनाओ व कार्य स्थलो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव मिश्रा द्वारा रिजनल पार्क स्थित रिकवरी सेंटर पर अपने मोबाईल से आयुक्त सुश्री पाल की बाईट ली और पुछा कि किस प्रकार से इस प्लांट में कचरा लाया जाता है और सेग्रगिगेशन किया जाता है उसके पश्चात कचरे का निपटान किस प्रकार से किया जाता है, इस संबंध में भी विस्तार से सचिव श्री मिश्रा द्वारा अपने मोबाईल पर विडियो बनाया गया।
इसके पश्चात गोबर से बनाये जा रहे गमले के प्लंाट का भी अवलोकन किया गया और यहां पर सचिव श्री मिश्रा ने अपने मोबाईल से निगमायुक्त की बाईट लेते हुए, प्लांट के संबंध में जानकारी ली गई और निगम द्वारा किस प्रकार से गोबर से गमले बनाये जा रहे और इस संबंध में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही देवगुराडिया स्थित टेªचिंग ग्राउण्ड मे ड्राय कचरा पृथकीकरण प्लांट के निरीक्षण के दौरान भी सचिव श्री मिश्रा से मोबाईल पर ही निगायुक्त सुश्री पाल की बाईट ली गई और पुछा कि यहां पर आने वाला कचरा किस प्रकार से संग्रहित किया जाता है और यहां पर किस प्रकार से लाया जाकर यहा प्रोसेस किया जाता है।