शर्तों के साथ आज Unlock होगा दिल्ली, ये सेवाएं रहेंगी बंद

Ayushi
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने काफी ज्यादा आतंक मचाया हुआ था। जिसके बाद अब राजधानी को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आज से दिल्ली में करीब 40 दिन बाद अनलॉक करना शुरू किया गया। ऐसे में पहले हफ्ते में फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन को ही इजाजत दी गई है।

साथ ही इस दौरान दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ मॉल, साप्‍ताहिक बाजारों और गैर जरूरी सेवाओं के लिए कोरोना कर्फ्यू 7 जून सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। आपको बता दे, आज से किये जा रहे अनलॉक के तहत स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में बंद परिसर के भीतर विनिर्माण इकाइयों के संचालन और कार्य स्थलों के भीतर निर्माण गतिविधियों की अनुमति के दौरान श्रमिकों और कर्मचारियों को आवाजाही के लिए ई-पास लेना जरूरी होगा।

कर्मचारियों और मजदूरों के लिए उनके कॉन्ट्रैक्टर, फैक्ट्री मालिकों को ई-पास के लिए अप्लाई करना होगा। इसको लेकर डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि कार्यस्थल पर केवल बिना लक्षण वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। वहीं सभी जिला मजिस्ट्रेट नियमित रूप से इन निर्माण इकाइयों और निर्माण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में बिना किसी क्रम के लोगों की आरटी-पीसीआर/आरएटी जांच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करेंगे।