एक जून से अनलॉक होगा दिल्ली, CM केजरीवाल ने किया ये ऐलान

Share on:
 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में करीब 1100 नए कोरोना के मामले आए हैं. दिल्ली में संक्रमण का दर 1.5 फीसदी के करीब है. ऐसे में अब समय आ गया है कि अनलॉक किया जाए. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन है. उसके बाद दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ेगी. दरअसल, डीडीएमए की आज बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसले लिए गए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जायेगा. लॉकडाउन खोलने में सबसे ज्यादा उन वर्ग का ख्याल रखना है जो दिहाड़ी मजदूर हैं, प्रवासी मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि कंशट्रक्शन और ओद्योगिक गतिविधियों को एक सप्ताह के लिए खोला जायेगा. विशेषज्ञों और जानकारों के सुझाव के आधार पर अनलॉक धीरे- धीरे किया जायेगा. इसे तब तक खोला जायेगा जब तक कोरोना के मामले फिर से नहीं बढ़ने लगे. सीएम ने कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो लॉकडाउन फिर से लगाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरत नहीं हो तब तक घरों से बाहर नहीं निकले.