नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है और बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है। वहीं, आसमान में घने बादलों के होने के कारण अंधेरा छा गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है।
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Prithviraj Road. pic.twitter.com/fAGkqthU7J
— ANI (@ANI) July 21, 2020
इधर, मिंटो रोड पर फिर से पानी भर गया है। एहतियात के तौर पर ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड का प्रयोग नहीं करने की अपील की है। इसकी जगह सेंट्रल दिल्ली के लिए रणजीत सिंह फ्लाईओवर के प्रयोग की सलाह दी गई है।
दिल्ली के अन्ना नगर इलाके में 10-15 परिवार के लोग बारिश में घर के ढह जाने के बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे आसरा लिए हुए हैं। घर गिर जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि घर गिर गया, जहां रुके वहां पानी घुस गया और सरकार की तरफ से उनकी कोई बात सुनी नहीं जा रही है।
https://twitter.com/EsBeing/status/1285519478197940224
मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया, ‘दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में बारिश हो सकती है तथा कुछ-कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी।’