दिल्लीवासियों को बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से कई बार मानसून की दस्तक का अनुमान भी लगाया गया, लेकिन हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को दिल्ली में मानसून की दस्तक का अनुमान लगया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश की संभावना जताई है. कहा जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थिति पूर्वी हवाओं के कारण अनुकूल बन गई है. लिहाज़ा इसके एक दिन में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है.