“दीदी” का दिल्ली दौरा खत्म, जाते-जाते किया ये वादा

Share on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का 5 दिवसीय दिल्ली दौरा आज खत्म हो गया है। जिसके चलते अब वो कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता एक वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम अब हर 2 महीने में यहां आते रहेंगे। ममता ने अपने इस दौरे में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की लेकिन शरद पवार से मुलाकात नहीं हो सकी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले कहा कि लोकतंत्र को हर कीमत पर जीवित रहना चाहिए और शरद पवार और सोनिया गांधी के साथ उनकी बैठकें अच्छी रहीं।

वहीं इस बीच टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास से निकलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मैंने शरद पवार से बात की है। यह दौरा सफल रहा हम राजनीतिक मकसद से मिले थे। देश के लोकतंत्र को हर कीमत पर जीवित रहना चाहिए। हमारा नारा है ‘लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ।’ ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह हर दो महीने में दिल्ली का दौरा करेंगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है और कहा कि उनकी दिल्ली यात्रा का परिणाम अच्छा रहा है।

गौरतलब है कि, ममता बनर्जी ने इस दौरे के दौरान उन्होंने विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की। लेकिन नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से आज भी मुलाकात नहीं हो सकी। जबकि शरद पवार बीते बुधवार से ही दिल्ली में थे। सरद पवार ने आरजेडी नेता लालू यादव और सपा नेता रामगोपाल यादव से मुलाकात की। हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी शरद पवार से फोन पर बात हुई है।

ममता ने कहा, ‘देश का विकास होना चाहिए, हम अपने लोगों के लिए विकास चाहते हैं। वर्तमान में, पेट्रोल, घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति सर्वकालिक उच्च स्तर पर है।’