दिल्ली : प्राइवेट अस्पताल में काम करते वक्त करंट लगने से तीन लोगों की मौत

Deepak Meena
Published on:

दिल्ली के रणहौला इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे वक्त हंगामा मच गया जब करंट लगने से एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरम्मत करने के दौरान अचानक तीन लोगों को करंट लग गया और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन और दो प्लंबर की मौत हुई है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि तीनों की मौत किस वजह से हुई है। शुरुआती जांच में तीनों की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। हिसाब से के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि तीनों के शव को पुलिस ने पानी की टंकी में मीले।

पुलिस को इस हादसे के बारे में जानकारी लगभग 3:00 बजे मिली इसके बाद फौरन टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अस्पताल में कार्यरत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 59 वर्षीय सरवेन कुमार और पेशे से प्लंबर 40 वर्षीय कुंवर पाल और 20 वर्षीय रमन के रूप में की गई। शवों को दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।