Delhi: दिल्ली पुलिस के इस मज़ेदार ट्वीट ने जीत लिया इंटरनेट का दिल, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे ‘ऐ भाई, जरा देख के चलो…’

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों दिल्ली पुलिस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा. इस मज़ेदार वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे व खूब मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली वालों को आकर्षक ट्विट्स के जरिए जागरूक किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस इन ट्विट्स् के जरिए लोगों को व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है. साथ ही उन्हें यह भी बता रही है कि क्या उनके लिए सही है और क्या गलत. इस वीडियो पर खूब मज़ेदार प्रतिक्रिया भी आ रही है, आप भी देखिये इस वायरल वीडियो को

बीतें दें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ‘एशिया कप 2022’ जीत लिया है. फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हारकर श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर नजर आई. उसके खिलाड़ियों द्वारा फील्डिंग के दौरान की गई एक मिस्टेक का वीडियो तो इंटरनेट पर छा गया। मीमसेन उस पर खूब मीम्स भी बना रही है. अब इसी क्लिप पर दिल्ली पुलिस ने रोड सेफ्टी को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे आप यह जरूर समझ जाएंगे कि देखकर चलना कितना जरूरी है.

Also Read: शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश बन चुका घोटालों का प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

दरअसल ये वायरल वीडियो उस समय का है एशिया कप में पाक टीम फील्डिंग कर रही थी तो दो पाकिस्तानी खिलाड़ी (शादाब खान और आसिफ अली) कैच पकड़ते वक्त आपस में टकरा गए. ऐसे में कैच भी नहीं पकड़ा गया और छक्का भी चला गया. इसी फील्डिंग का वीडियो साझा करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा- ऐ भाई, जरा देखकर चलो. दरअसल, यह कैच बाउंड्री पर गया था, जहां आसिफ अली के हाथ में बॉल आ ही गई थी लेकिन शादाब खान दूर से भागते हुए आ रहे थे और सीधा आसिफ अली से टकरा गए, जिससे कैच छूट गया और सिक्स चला गया.